मतपेटियों में बंद हुई 181 प्रत्याशियों की किस्मत:हाईकोर्ट बार एसोसिएशन कार्यकारिणी चुनाव में 86.60 परसेंट पड़े वोट, 1 फरवरी से होगी मतपत्रों की छंटनी
(प्रयागराज) इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन कार्यकारिणी के चुनाव के लिए मतदान जोरों पर है। हाईकोर्ट के गेट नंबर पांच के अंदर मतदान स्थल पर खचाखच भीड़ देखने को मिल रही है। सभी अधिवक्ता अपने अपने प्रत्याशियों के समर्थन मेें मतदान की अपील कर रहे हैं। माहौल पूरा चुनावी है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन कार्यकारिणी चुनाव में सोमवार को शांतिपूर्वक मतदान हुआ। कड़ी सुरक्षा और गहमागहमी के बीच 86.60 परसेंट मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल 8501 मतदाताओं में से 7362 सदस्यों ने मताधिकार का प्रयोग किया।
28 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव के लिए कुल 181 प्रत्याशी चुनावी समर में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। फिलहाल शाम पांच बजे तक चले मतदान के बाद मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में रख दिया गया है। एक फरवरी से मतपत्रों की छंटाई का काम चलेगा। मतपत्रों की छंटाई के बाद मतों की गणना शुरू होगी। वरिष्ठ अधिवक्ताओं, महिला अधिवक्ताओं के लिए अलग बूथ बनाए गए थे।शेष सभी अधिवक्ताओं के लिए वर्णानुक्रम से बूथ बनाए गए थे। मतदान हाईकोर्ट के क्रिकेट ग्राउंड में बने पंडाल में पुलिस सुरक्षा के साए में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल भूषण ने बताया कि मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न् हो गया है। मतपत्रों की छंटाई एक फरवरी से शुरू होगी। उप चुनाव अधिकारी वशिष्ठ तिवारी व महेंद्र बहादुर सिंह चुनाव समिति मंच पर बैठ व्यवस्था की निगरानी करते रहे।
हाईकोर्ट में बने मतदान स्थल के पास विक्ट्री साइन दिखाकर जीत का दावा करते समर्थक। – हाईकोर्ट में बने मतदान स्थल के पास विक्ट्री साइन दिखाकर जीत का दावा करते समर्थक।
28 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए हो रहा चुनाव
इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए सोमवार को वोट डाले गए। सुबह 9 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच शाम पांच बजे तक मतदान हुआ। मतदान को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए थे। अध्यक्ष, महासचिव और वरिष्ठ उपाध्यक्ष समेत कुल 28 पदों के लिए 181 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 8501 वोटर करेंगे। हाई कोर्ट परिसर में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में वोटिंग कराई जा रही है। वोटिंग के बाद मत पेटियों को स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा और बुधवार से मतगणना का कार्य भी शुरू जाएगा।
हाईकोर्ट के अंदर बने मतदान स्थल पर हजारों की संख्या में मतदाता व प्रत्याशियों के समर्थक एकत्र हैं। अपने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में नारे लगा रहे हैं। –
हाईकोर्ट के अंदर बने मतदान स्थल पर हजारों की संख्या में मतदाता व प्रत्याशियों के समर्थक एकत्र हैं। अपने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में नारे लगा रहे हैं।
10 दिन लग सकता है परिणाम आने में
मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल भूषण के मुताबिक मतगणना में 10 दिन का समय लग सकता है। जिसके बाद चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे। पहले अध्यक्ष पद की मतगणना होगी। इसके बाद महासचिव पद के मतों की मतगणना कराई जाएगी। इसके बाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के मतों की गणना कराई जाएगी। गौरतलब है कि अध्यक्ष के एक पद पर 8 उम्मीदवार मैदान में हैं। अध्यक्ष पद का मुख्य मुकाबला अनिल तिवारी, अशोक सिंह और आई के चतुर्वेदी के बीच है। वहीं महासचिव के एक पद के लिए 14 प्रत्याशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के एक पद के लिए 10 प्रत्याशी, उपाध्यक्ष के 5 पदों के लिए 39 प्रत्याशी, संयुक्त सचिव प्रशासन के एक पद के लिए 10 प्रत्याशी, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के एक पद के लिए 8 प्रत्याशी, संयुक्त सचिव प्रेस के एक पद के लिए 8 प्रत्याशी, संयुक्त सचिव महिला के एक पद के लिए 4 प्रत्याशी, कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए 9 प्रत्याशी और कार्यकारिणी के 15 पदों के लिए कुल 72 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में भी जमकर प्रचार सामग्री का प्रयोग किया गया है। हाईकोर्ट के बाहर सड़क प्रचार सामग्री से पट गई है। –
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में भी जमकर प्रचार सामग्री का प्रयोग किया गया है। हाईकोर्ट के बाहर सड़क प्रचार सामग्री से पट गई है।
प्रॉपर ड्रेस कोड में अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। –
प्रॉपर ड्रेस कोड में अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
मुख्य चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल भूषण ने बताया कि मतदान और मतगणना पूरी पारदर्शिता के साथ कराई जाएगी। किसी को भी शिकायत का मौका नहीं मिलेगा।
हाईकोर्ट परिसर में टेंट लगाने सहित मतदाताओं के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। एल्डर्स कमेटी के सदस्यों, वरिष्ठ अधिवक्ता टीपी सिंह, वीके सिंह, वीपी श्रीवास्तव, वीएम जैदी, कृपा शंकर सिंह आदि ने तैयारियों पर संतोष जताया है।

