
भारत पर जब जब हमला हुआ , मुसलमानों ने भारत को बचाने में मदद की है ।
अड़ानी पर हमला भारत पर हमला था , अड़ानी कंगाल हो जाता तो एलआईसी , एसबीआई का पैसा डूब जाता और करोड़ों भारतीयो का सपना भी टूट जाता । याद रखिए अबू धाबी ने अड़ानी को नहीं भारत को बचाया है । उन करोड़ों लोगो को बचाया है जिनके पैसे एलआईसी और एसबीआई में लगे हुए हैं ।
टीवी को देखते रहिये , नेताओ के ज़हरीले भाषण सुनते रहिये , मुल्लो को बर्बाद करने के लिए सरकारों को चुनते रहिये लेकिन बुरे वक़्त के लिए एक मुसलमान को दोस्त बनाकर रखिए । यक़ीन कीजिए , वो बुरे वक़्त में आपका हाथ नहीं छोड़ेगा ।