
मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लेने के लिए मान्यता प्राप्त पत्रकार 26 जनवरी तक फार्म सूचना कार्यालय में करें जमा
फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 26 जनवरी जिला सूचना अधिकारी ने दी जानकारी
गोरखपुर – जिला सूचना अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़ने का लाभ 26 जनवरी तक उठाया जा सकता है।इस तिथि के अंदर एक विशेष प्रकार के एक्सेल फार्म को भरकर जिला सूचना कार्यालय में जमा करना होगा।26 जनवरी के बाद इस संबंध में किसी प्रकार का फार्म सूचना कार्यालय जमा नहीं किया जाएगा।क्योंकि 26 जनवरी के अंदर भरे गए सभी फार्म का डाटा शासन को प्रेषित कर दिया जाएगा।इसके बाद किसी को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा इसलिए इस योजना का लाभ लेने के लिए 26 जनवरी के पहले जिला सूचना कार्यालय में अपना फार्म जमा कर दें।