
अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता – अब्दुल जब्बार एडवोकेट
02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
चोरी किये गये माल बरामद
भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रूदौली की पुलिस ने 02 शातिर अभियुक्त को ग्रिफ्तार कर चोरी किये गये माल को बरामद किया है।
क्षेत्राधिकारी रूदौली आशुतोष मिश्रा ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव द्वारा गुरुवार 19.01.2023 को अभियुक्त लल्लू पुत्र इन्द्रजीत लोध निवासी ग्राम हरिहरपुर बलैया व शिवकुमार पुत्र स्व.दुबरी लोध निवासी ग्राम जमुनियामऊ को प्लास्टिक के झोले में 06 अदद साड़ी,2.प्लास्टिक के झोले में 04 अदद साड़ी,3.एक अदद हथौड़ी लोहे की बेंट टूटा हुआ व एक अदद सरिया,मय एक अदद मो.सा. बजाज सीटी 100 रंग काला सफेद लाल नं. UP32JV 9505 के रूदौली भेलसर ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.22/2023 धारा 457/380/411 भादवि पंजीकृत है।गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 चन्द्रशेखऱ यादव व का0 पंकज यादव व शैलेन्द्र कुमार यादव शामिल रहे।