रालोद ने मनाया चौधरी जयंत सिंह 44वां जन्मदिन

महराजगंज, आज कैम्प कार्यालय शिकारपुर महराजगंज मे राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व माननीय राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी जी का 44वां जन्म दिन शाहनवाज खान की अध्यक्षता मे केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। पार्टी के पदाधिकारियों ने उनकी दीर्घायु की की कामनाये भी किये।इस अवसर पर पदाधिकारियों ने आने वाले नगर निकाय चुनाव व 2024लोक सभा चुनाव को जीत दिलाने का संकल्प लिया और अभी से पार्टी के नीतिओं को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प भी लिया।इस अवसर पर राम सवारे, अनिल, आविद, कमलेश, गुड्डू, अरशद आदि मौजूद रहे।

