घर के मुखिया के मौत से परिजनों मे छाई शोक की लहर
कुशीनगर,मोतीचक ब्लॉक अन्तर्गत मौजा उर्दहा टोला दूधपियनी मे 28/12/2022 रात्रि 9बजे 80वर्षीय दरोगा सिंह पुत्र अदालत सिंह की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी, जिससे परिजनों मे मातम की लहर छा गयी।बताते चले कि स्व. दरोगा सिंह अपने कर्मो के द्वारा अपने 25सो की संख्या का भार संभाल कर चलने वाले ईमानदार किसान के इकलौता पुत्र रहे। इनके द्वारा इनके घर 25सो की संख्या मे विकास हुआ और सबका भार इनके ऊपर रहा। खेती मे मेहनत के बल पर बच्चो कर शिक्षा शादी घर कर का खर्च सब इनके ही जिम्मेदारी पर आधारित रहा। स्व. दरोगा सिंह के 5पुत्र मौजूद है परन्तु सबके जिम्मेदारी कर निर्वहन करते हुए अपने विशाल परिवार को छोड़ कर देवगामी बन गए। इनके मौत से गांव, अगल बगल, के गाँवो मे शोक की लहर छा गयी। इनका अंतिम संस्कार 29/12/2022को सुबह रगड़ गंज नदी के तट पर वैदिक मत्रो की आहुति देकर बड़े पुत्र राजू सिंह के हाथ किया गया। साथ ही साथ श्मशान घाट पर साथ आये लोगो ने गायत्री मंत्र की आहुति सहित 2मिनट का मौन घारण उनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी किये।गंगा घाट पर सैकड़ो की संख्या मे लोग उनकी अर्थी को पंचलकड़िया देकर तथा बालू का पिंड दान कर परिजन सहित घर को वापस आ गए।

