 
                राहुल कुमार शर्मा ब्यूरो चीफ मानसिकता समाचार पत्र अलीगढ़
इच्छुक भवन स्वामी आंगनबाड़ी केन्द्रों को भवन किराये पर देने के लिये 03 जनवरी तक दें प्रस्ताव
अलीगढ़ 23 दिसम्बर 2022 (सू0वि0) बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर आशीष कुमार ने अवगत कराया है कि शहरी क्षेत्र में आगंनवाडी केन्द्रों को किराये पर लेने के लिये 4000 रूपये प्रतिमाह की दर से अधिकतम धनराशि निर्धारित की गई है, आगंनवाडी केन्द्र के लिये 500 से 600 वर्ग फीट स्थान, शौचालय, स्वच्छ पेयजल, विधुत कनैक्शन व्यवस्था अनिवार्य रूप से होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि इच्छुक भवन स्वामी 03 जनवरी तक अपने प्रस्ताव नक्शा सहित विकास भवन स्थित बाल विकास परियोजना शहर कार्यालय में जमा कर सकते हैं। उन्हांेने बताया कि आंगनवाडी केन्द्रों को किराये पर लिये जाने वाले केन्द्रों की सूची बाल विकास परियोजना शहर कार्यालय पर चस्पा है।
——

 
                         
                     
  
  
  
  
  
  
                                     
                                     
                                     
                                    