
कौडी़राम गोरखपुर।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक कौड़ीराम का चुनाव (election) भारी गहमागहमी के बीच हुआ।
जिसमें अध्यक्ष पद पर वीरेंद्र दुबे को 175 वोट व वशिष्ठ त्रिपाठी को 173 मत मिले थे एवं तीन वोटों को अनवैलिड घोषित किया गया था। 2 वोट से वीरेंद्र दुबे को विजयी घोषित किया गया था तभी दूसरे नंबर पर रहे वशिष्ठ त्रिपाठी ने रिकाउंटिंग की मांग की।
समर्थकों ने धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव (election) को स्थगित करने की मांग की
रिकाउंटिंग मे दोनों लोगों का वोट बराबर हो गया जिसमें काफी गहमागहमी हुई अंततः गोरखपुर से आए चुनाव अधिकारियों ने चुनाव को स्थगित करने की घोषणा कर दिया। वही मंत्री पद के चुनाव में सतीश चंद्र को 216 व सुनील रध्वज सिंह को 130 मत प्राप्त हुए थे। इस पद के चुनाव में भी धांधली का आरोप लगाते हुए निर्णय को स्थगित करने की मांग की गई।