
दिनकर जयंती पर आयोजित हुई निबंध लेखन प्रतियोगिता
महराजगंज: दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयागनगर भैंसा ,भिटौली बाजार,महराजगंज में हिंदी भाषा के कवि, लेखक व निबंधकार रामधारी सिंह ‘दिनकर” का जन्मदिन शुक्रवार23सितंबर को निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित कर मनाया गया।आठ विंदुओं पर आधारित इस प्रतियोगिता में कक्षा नौ से इंटर तक के कुल 193 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें 75 प्रतिशत अंक अर्जित कर इंटर की छात्रा खुशी पटेल अव्वल रहीं तथा इसी कक्षा के श्रवण चौधरी एवं अन्नू साहनी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे।इन्हें आगामी दो अक्टूबर को गांधी व शास्त्री जयंती पर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर बोलते हुए संस्था के संस्थापक प्रधानाचार्य उपेंद्र मिश्र ने कहा कि दिनकर जी का जन्म आज ही के दिन 23 सितंबर 1908 को सिमरिया घाट,बेगूसराय, बिहार में हुआ था।24 अप्रैल 1974 को चेन्नई, तमिलनाडु में इनका निधन हो गया।प्रवन्धक जितेंद्र मिश्र ने कहा कि दिनकर जी ने जहां कुरुक्षेत्र,रश्मिरथी, हुंकार, उर्वशी आदि काव्य रचनाएं लिखकर अपनी पहचान बनाई वहीं लेखक व निबंधकार बन अर्धनारीश्वर, वटपीपल,मिट्टी की ओर, रेत के फूल ,उजली आग जैसी कालजयी निबंध लिखकर नया आयाम दिया।प्रधानाचार्य करुणा मणि पटेल ने कहा कि दिनकर जी गद्य व पद्य विधा वाले वीर रस के कवि थे जिनमें राष्ट्रवाद कूट-कूट कर भरी पड़ी थी। वे युग चारण व काल के चारण थे जिन्हें स्वतंत्रता से पूर्व एक विद्रोही कवि एवं बाद में राष्ट्रकवि के नाम से जाना गया। 1959 में उन्हें साहित्य अकादमी व पदमभूषण तथा 1972 में ज्ञान पीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के सकुशल संपन्न होने पर दुर्गावती देवी के संरक्षक राजेश त्रिपाठी, ,राजेश कुमार तिवारी ,महेंद्र उपाध्याय, रमेशचंद्र पटेल, कृष्णानन्द दुबे,राहुल जायसवाल, राहुल गुप्ता, अशोक धर दुबे,राजेंद्र कुमार, दीनानाथ तिवारी,मनमीत कुमार पटेल,जहानुल्लाह खान,अम्बरीष धर दुबे,श्रवण विश्वकर्मा,सुशील त्रिपाठी, प्रदीप कुमार,गंगेश वर्मा,सभाचन्द प्रसाद,सीमा पांडेय,ऊषा सिंह, रिंशु चौरसिया, बबिता सिंह,नेहा मद्धेशिया, राजलक्ष्मी प्रजापति, प्रियंका श्रीवास्तव,नेहा पटेल, विंदा देवी आदि ने संतोष प्रकट करते हुए परीक्षा सम्मिलित परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।