स्कूटी-बाइक में भिड़ंत, एक की मौत ,दो घायल
महराजगंज: सदर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत उपनगर शिकारपुर स्थित भिसवा तिराहे के निकट मृत्युंजय पांडेय द्वारा संचालित सहज जन सेवा केंद्र के सामने एन एच730 पर शुक्रवार की दोपहर लगभग 3:23 बजे महराजगंज की ओर से आ रही एक स्कूटी से एक अनियंत्रित हीरो होंडा बाइक तेज गति से जा भिड़ी तथा पीछे से आ रही एक अन्य बाइक भी लड़खड़ाते हुए जाकर भिड़ गई ।इस घटना में गम्भीर रूप से घायल भिटौली उपनगर निवासी स्कूटी सवार 35 वर्षीय आदित्यनाथ उर्फ बब्बू पांडेय पुत्र वशिष्ठ नारायण पांडेय की जहां जिला संयुक्त चिकित्सालय महराजगंज से गम्भीर अवस्था में बेहतर इलाज हेतु गोरखपुर स्थित डॉ0 रवि राय के यहां रचित हॉस्पिटल ले जाया गया । इलाज के दौरान ही उनकी अकाल मृत्यु हो गई। वहीं दो अन्य बाइक सवार को मामूली चोटें आईं हैं जिन्हें सदर कोतवाली पुलिस पकड़ कर थाने ले गई है तथा तीनो बाइक अभी भी घटनास्थल पर मौजूद है। समाचार लिखे जाने तक बाइक सवारों के नाम की जानकारी नहीं हो पाई है।

