टूटने के कगार पर पहुंच चुके रिश्ते का हुआ सुलह
आज दिनांक 12.9.2022 प्रार्थिनी कंचन देवी पुत्री श्री राम मोरिया पत्नी रमेश कुमार ग्राम मोतीराम अड्डा डिकी टोला थाना झगड़ा जनपद गोरखपुर से चल रहा है दोनों परिवार को परिवार परामर्श केंद्र में बुलाया गया दोनों पक्ष आपस में बातचीत करके बिना किसी जोर-जबर्दस्ती के सुल हकर के घर जाने के लिए तैयार हैं इस प्रकरण में दोनों पक्षों का काउंसलर द्वारा काउंसलिंग करके आपसी विवाद का निपटारा किया गया काउंसलर प्रिया कुमारी प्रभारी भूपेंद्र ।मिश्रा मुख्य आरक्षी मिथिलेश राय कौशल्या चौहान अनीता पांडे आरक्षी रंजू मिश्रा रेनू उपाध्याय की अहम भूमिका रही परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर इस दंपति के सुखद भविष्य की कामना करता है ।

