समाज मे सेवा भाव को देखते हुए मोबाइल से किया भेट किरण मोबाइल शाप के प्रो.
चंदौली /
आपको बताते चलें यह खबर चंदौली जनपद के दुल्हीपुर बाजार की है जहां आज भी लोगों में मानवता जिंदा है
ऐसे में खबर……
किरण मोबाईल शॉप के प्रो…….
जितेंद्र चौहान की है जोकि समाजसेवियों में से एक कहे जाने वाले सौरभ गिरी जिनका नाम हमेशा सुर्खियों में रहता है समाज सेवा भाव उत्कृष्ट कार्य करने में आगे रहते हैं जिसकी चर्चा कई समाचार पत्र में हो चुका है जो उपयुक्त जनपद के निवासी हैं जो कि किरण मोबाइल शॉप के प्रोपराइटर द्वारा आज तीन बार एक अर्जेंट कार्य के लिए फोन करने के बाद बारिश के वजह से सौरभ गिरि ने प्रोपराइटर का फोन नहीं प्राप्त कर पाए यह बात जितेंद्र जी को पता चला तब किरण मोबाइल शॉप के प्रोपराइटर ने सौरभ गिरि को शॉप पर बुलाकर सम्मान सहित sumsung mugic2 कीपैड मोबाईल भेंट किये ताकि इससे जल्द फोन उठ सके जहां समाजसेवी सौरभ गिरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया

