मुठभेड़ में संलिप्त तीन पशु तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोरखपुर – देर रात्रि पुलिस व पशु तस्करों के मुठभेड़ की घटना घटित हुई थी उस घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गोरखपुर की पुलिस ने तत्परता के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि रात्रि मे पशु तस्करो व अन्य अपराधियो की धर-पकड़ के लिए एक विशेष चेकिंग अभियान पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक उत्तरी क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ व इनके थाना प्रभारियो की फोर्स के साथ क्षेत्रो मे चलाया गया। थाना गुलरिहा व थाना शाहपुर क्षेत्र मे चेकिंग बैरियर्स पर संदिग्ध गाड़ियो को रोकने का प्रयास किया गया तो गाड़ी के चालक द्वारा गाड़ी को तेज गति से भगाने का प्रयास किया गया।इन संदिग्ध गाड़ियों का पीछा पुलिस फोर्स व अधिकारियो द्वारा किया गया जिसके क्रम में अपराधियों व पुलिस बल के मध्य मुठभेड़ हुई जिसमे अपराधियों के पशु तस्करी कारित करने के प्रयास को विफल किया गया। इस घटना के उपरान्त धड़-पकड़ के लिए पूरे क्षेत्र मे पुलिस बल के साथ वृहद कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया व थाना शाहपुर पर मु0अ0सं0 459/22 धारा 147,148,149,307,332,336,353,427 भादवि व थाना गुलरिहा पर मु0अ0सं0 516/22 धारा 307,504,506,427 भादवि व 7 सीएलए एक्ट के अभियोग पंजीकृत किया गया। थाना शाहपुर पर पंजीकृत मुकदमे की विवेचना के क्रम में पशु तस्करों के गैंग के सरगना 1- मुलायम यादव पुत्र कामेश्वर यादव उम्र 26 वर्षीय व उसके दो साथी 2- रितेश यादव पुत्र सीताराम यादव उम्र 22 वर्षीय 3- रामेश्वर सिंह(पिकअप चालक) पुत्र स्व0 रामनाथ सिंह को गिरफ्तार किया गया। गैंग लीडर मुलायम यादव व उसका एक साथी रितेश यादव ग्राम लोहर बलिया थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर एवं दूसरा साथी रामेश्वर सिंह ग्राम दर्जिया बाजार थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर का निवासी है। अभियुक्तो के कब्जे से 1 एक अदद देशी तमंचा 315 बोर 2 एक अदद अपाची मोटर साइकिल 3 एक अदद पिकअप(यूपी 57 एटी 8868) जिस पर फर्जी नेम प्लेट लगा हुआ 4 एक राशि पशु बरामद हुआ।पूंछतांछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा विगत रात्रि थाना शाहपुर मे घटित घटना का पूर्ण विवरण बताया गया व इस घटना मे शामिल अन्य अभियुक्तो के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।गिरफ्तार अभियुक्तों से सघन पूंछतांछ की जा रही है व ऐसे अपराधो मे लिप्त अन्य अपराधी अथवा इनका सहयोग करने वाले स्थानीय निवासी की भी जानकारी की जा रही है।
इस अभियान को योजनावद्ध तरीके से निरन्तर चलाए जाने व इन अपराधों मे लिप्त अपराधियों की धर-पकड़ और उन पर प्रभावी कार्वयाही के सख्त निर्देश दिए गए है।

