टुटने के कगार पर पहुंच गए रिश्तों को जोड़ वैवाहिक जीवन सुखमय किया गया
कल दिनांक 25.08.2022 को
सुमन देवी पत्नी श्याम नारायण की विदाई परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर से की गई।सुमन देवी के प्राप्त प्रार्थना पत्र पर काउंसलिंग कर दोनों पति-पत्नी को एक-दूसरे के साथ मिलकर रहने हेतु समझाते हुए सतत काउंसलिंग कि गई ताकि दोनों अपने छोटे छोटे नोंक-झोंक को भुलाकर एकजुट होकर वैवाहिक जीवन सुखमय से बिता सकें। वादिनि सुमन देवी अपने पति श्याम नारायण के साथ खुशी खुशी रहने को आज से तैयार हो परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर में आज दोनों की विदाई करते इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस अवसर पर परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी भूपेंद्र कुमार मिश्रा, काउंसलर प्रिया कुमारी, हेड कांस्टेबल कौशल्या चौहान,हेड कांस्टेबल अनीता पांडे, हेड कांस्टेबल मिथिलेश राय, आरक्षी रंजू मिश्रा आरक्षी रेनू उपाध्याय के सतत् प्रयास से परिवार परामर्श केंद्र से दोनों पति-पत्नी खुशी से वैवाहिक जीवन फिर से जीने जा रहें हैं।

