धूमधाम से मनायी गयी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
महराजगंज,विकास खण्ड मिठौरा अन्तर्गत आने वाली विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्थित राधा – कृष्ण मन्दिर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शुक्रवार की रात में यशोदा नन्दन कृष्ण का जन्मोत्सव पूरे उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया गया ।
इस मौके पर मन्दिरों को विविध प्रकार से सजाया गया था तथा राधा – कृष्ण की झाँकी भी सजायी गयी थी ।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत बरोहिया में स्थित राधा – कृष्ण मन्दिर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भजन – कीर्तन हुआ तथा मन्दिर पर राधा – कृष्ण के परिधान पहनाकर दो बालिकाओं को मनोहारी रूप में सजाया गया था ।
इस आकर्षक झाँकी को देखकर उपस्थित भक्त जन मंत्रमुग्ध हो उठे थे ।
इस प्रकार क्षेत्र में चहुँओर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही ।

