
बीडीओ ने बसन्तपुर खुर्द में मनरेगा कार्य की जाँच हेतु गठित किया टीम
महराजगंज,
विकास खण्ड मिठौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत बसन्तपुर खुर्द निवासी जयकृष्ण यादव व परमेश्वर द्वारा 23 जुलाई को किये गए शिकायत का संज्ञान लेते हुए बीडीओ मिठौरा रजत गुप्ता ने मामले की जाँच हेतु पत्रांक संख्या 383 के क्रम में 26 जुलाई को पत्र जारी कर तीन सदस्यीय जाँच टीम गठित कर दिया ।
जिसमें स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि उक्त शिकायत के क्रम में बसन्तपुर खुर्द में वर्ष 2020 – 21 में मनरेगा योजना के तहत 190146 रुपये के हुए फर्जी भुगतान सहित इससे जुड़े अन्य बिन्दुओं पर भी स्थलवार जाँच करके तीन दिवस के अन्दर जाँच रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करावें । ताकि जाँच आख्या जिला स्तर पर प्रेषित किया जा सके । उक्त जारी पत्र में लिखा गया है कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता के लिए जाँच टीम के सदस्य एडीओ पंचायत , अवर अभियन्ता लघु सिंचाई , अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे ।