
क्षेत्राधिकारी के अवतरण दीवस पर लोगों ने दी बधाई
वाराणसी/ वाराणसी के सिंघम कहे जाने वाले क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिह जो हमेशा सोशल मिडिया के सुर्खियों में बने रहते हैं
आए दिन कुछ नए कार्यों से लोग उन्हें नवाजते रहते हैं
आपको बता दें कि उनके कार्यों की चर्चाएं हमेशा होती रहती है जैसे ही सुचना मिली की आज सिंघम का जन्म दीवस है
तो आज सिंघम के जन्मदिवस पर सैकड़ों लोगों ने मिलकर बधाइयां दि और लंबी उम्र की कामना भी किया वही नेशनल एंटी करप्शन आपरेशन आफं इन्डीया चंदौली के उपाध्यक्ष व बाबा विश्वनाथ मंदिर के आचार्य सौरभ गीरी जो की अल्प आयु मे ही
सर्व समाज से लेकर से सेवा भाव उत्कृष्ट कार्य किए आपको बताते चलें की आज सिंघम के जन्मदिवस पर केक खिलाकर मुंह मीठा कराया और लंबी दीर्घायु हेतु ईश्वर से प्रार्थना किये जहा वही सींघम ने आए हुऐ सभी लोगो का धन्यवाद ज्ञापित किए