
एसएसपी ने बांसगांव थाने का किया औचक निरीक्षण
अमूल्य रत्न न्यूज़ संवादाता कौड़ीराम की रिपोर्ट
गोरखपुर – नवागत एसएसपी डा0 गौरव ग्रोवर ने बुधवार की शाम बांसगांव थाने का औचक निरीक्षण किया।
एसएसपी के अचानक 5,30 बजे थाने पहुंचने पर अफरा तफरी फैल गई।
उन्होने महिला डेस्क का काम देख रही कांस्टेबल से आज आने वाली शिकायतों की जानकारी कर उसके निस्तारण के सम्बंध में एसएचओ सत्यप्रकाश सिंह से पूछताछ की।
एचएचओ के जबाब पर उन्होने संतोष व्यक्त किया।
तत्पश्चात एसएसपी थाना कार्यालय के कामकाज की संक्षिप्त जानकारी कर एसएचओ को जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान कराने का निर्देश देकर लौट गये।
इस अवसर पर एसपी साउथ अरूण कुमार सिंह,
सीओ अंजनी कुमार पांडेय,
एसएसआई लक्ष्मी नारायण द्विवेदी,
इंस्पेक्टर सुनील निषाद,
एसआई राजेश यादव,
अखिलेश कुमार,
चंदन नरायन आदि उपस्थित रहे।