श्री मती बेबी गुप्ता द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र पर प्रतिवादी उपेंद्र गुप्ता को दि0 14.6.22 को बुलाया गया काउंसलिंग की गयी.
पुनः दि0 20.06.22 को दोनों पक्षो को बुलाया गया काउंसलर प्रिया कुमारी,
प्रभारी भूपेंद्र मिश्र,
आरक्षी रंजू मिश्रा,
आरक्षी रेनू उपाध्याय,
मुख्य आरक्षी अनीता पाण्डेय,
मुख्य आरक्षी मिथिलेश राय के अथक परिश्रम से दोनों पति पत्नी के सभी मतभेदो को भुलाकर साथ साथ जीवन यापन करने को तैयार है.