
चौरीचौरा में अंग्रेजी शराब की दुकान चोरों ने किया हाथ साफ…………………….
10,000 नकदी समेत लगभग तीन लाख का शराब चोरी सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी को साथ ले गए चोर
गोरखपुर जिले के जगह थाना क्षेत्र के 12 चौकी अंतर्गत लैला मोड़ पर बीती रात अज्ञात चोरों ने अंग्रेजी शराब की दुकान से विभिन्न ब्रांड के पव्वा बोतल सहित 10,000 नकदी चुरा ले गए कुल कीमत शराब की 291000 बताई जा रही है बुधवार की सुबह में बगल के दुकानदारों ने शराब की दुकान की शटर चोरी होने की सूचना पुलिस दुकान मालिक और अन्य लोगों को दिया है दुकान का सेल्समैन बरही का ही रहने वाला है, उसने पुलिस को लिखित तहरीर दिया है।
सीसीटीवी से किया छेड़छाड़……………………..
चोरों ने अंग्रेजी शराब की जिस दुकान में चोरी किया है। उसमें पहले सीसीटीवी में तस्वीर ना सके उसके लिए पहले उसको उल्टा किया है, उसके बाद तारों को काट दिया है।
ताला तोड़ने के बाद डीवीआर सीसीटीवी का डिस्पले वाली टीवी व रैक से शराब चुरा ले गए हैं।
स्थानीय थाना के पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया सूचना के बाद बरही चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया लोगों का कहना है कि बीट पर तैनात पुलिस कर्मियों की गश्त के लिए ड्यूटी भी लगाई जाती है। लेकिन रात में सिपाही कहां थे जब चोरी हुई इसलिए पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है।