⭕हिना का प्यार ⭕
पापा की परिया (बेटियां)जो घर से भाग जाती हे उन सभी के नाम प्यारा पैगाम ~
हिना ने अपनी पसंद बताते कहा ”पापा राज बहुत अच्छा है …
मैं उससे ही शादी करूंगी..वरना !! ‘
पापा ने बेटी के ये शब्द सुनकर एक घडी को तो सन्न रह गए .
फिर सामान्य होते हुए बोले -‘
ठीक है पर पहले मैं
तुम्हारे साथ मिलकर उसकी परीक्षा लेना चाहता हूँ तभी
होगा तुम्हारी शादी राज से…
कहो मंज़ूर है ?
‘बेटी चहकते हुए
बोली -”हाँ मंज़ूर है मुझे ..
राज से अच्छा जीवन साथी कोई हो
ही नहीं सकता..
वो हर परीक्षा में सफल होगा ..
आप नहीं जानते पापा राज को !’
अगले दिन कॉलेज में हिना जब राज से मिली तो उसका मुंह लटका हुआ था.. राज मुस्कुराते हुए बोला
-‘क्या बात है स्वीट हार्ट..
इतना उदास क्यों हो ….
तुम मुस्कुरा दो वरना मैं अपनी जान दे दूंगा .”
हिना झुंझलाते हुए
बोली -‘राज मजाक छोडो ….
पापा ने हमारे विवाह के लिए
इंकार कर दिया है …
अब क्या होगा ?
राज हवा में बात उडाता
हुआ बोला होगा क्या …
हम घर से भाग जायेंगे और कोर्ट
मैरिज कर वापस आ जायेंगें .”
हिना उसे बीच में टोकते हुए बोली
पर इस सबके लिए तो पैसों की जरूरत होगी.. क्या तुम मैनेज
कर लोगे ?” ”
ओह बस यही दिक्कत है …
मैं तुम्हारे लिए जान दे सकता हूँ पर इस वक्त मेरे पास पैसे नहीं …
हो सकता है घर से भागने के बाद हमें कही होटल में छिपकर रहना पड़े..
तुम ऐसा करो, तुम्हारे पास और तुम्हारे घर में जो कुछ भी चाँदी -सोना -नकदी तुम्हारे हाथ लगे तुम ले आना …
वैसे मैं भी कोशिश करूंगा …कुछ ऐसे लोगों को भी जानता हूं जो मुस्लिम लड़की के भाग कर शादी करने पर मदद करते हैं
हिना टोकते हुए बोली कि~ मैंने सुना है ऐसे खुराफाती संगठन के लोग मदद के बदले लड़की के जिश्म से खिलवाड़ करते है,वीडियो बनाकर ब्लैक मेल करते है,बाद में लड़के को दबाकर लड़की से दूर करके लड़की की जिंदगी बर्बाद कर देते हैं या फिर उसे जिस्म फरोशी के धंधे में बेच देते है,,,,,राज ये बातें सुनकर सन्न रह गया जैसे उसकी चोरी पकड़ी गई फिर बात सम्हालते हुए बोला,,
कल को तुम घर से कहकर आना कि
तुम कॉलेज जा रही हो और यहाँ से
हम फुर हो जायेंगे…
सपनों को सच करने के लिए !”
हिना भोली बनते हुए बोली
-”पर इससे तो मेरी व् मेरे परिवार कि बहुत बदनामी होगी ”
राज लापरवाही के साथ बोला
-”बदनामी , वो तो होती रहती है …
तुम इसकी परवाह मत करो..” हिना फिर बोली,अच्छा ये बताओ शादी के बाद मुझे इबादत करने दोगे?राज झुंझलाकर बोला शादी के बाद कैसी इबादत मंदिर में शादी तो मंदिर जा सकती हो।इसी जिंदगी में ऐस करलो। मौत के बाद की फिक्र क्यों?
राज इससे आगे कुछ कहता उससे पूर्व ही हिना ने उसके गाल पर जोरदार तमाचा रसीद कर दिया..
हिना भड़कते हुयी बोली
-”हर बात पर जान देने को तैयार बदतमीज़ तुझे ये तक परवाह नहीं जिससे तू प्यार करता है उसकी और उसके परिवार की समाज में बदनामी हो ….
प्रेम का दावा करता है…लेकिन खुराफाती संगठन से जुड़ा है।
बदतमीज़ ये जान ले कि मैं वो अंधी
प्रेमिका नहीं जो पिता की इज्ज़त की धज्जियाँ उड़ा कर ऐय्याशी करती फिरूं ,अपने ईमान को दांव पर लगाकर मेरे कौन से सपने सच हो जायेंगे ….
जब मेरे भाग जाने पर मेरे पिता जहर खाकर जान दे देंगें !
मैं अपने पिता की इज्ज़त नीलाम कर तेरे साथ भाग जाऊँगी तो समाज में और ससुराल में मेरी बड़ी इज्ज़त होगी …वे अपने सिर माथे पर बैठायेंगें…और सपनों की दुनिया इस समाज से कहीं अलग होगी…
हमें रहना तो इसी समाज में हैं …
घर से भागकर क्या आसमान में रहेंगें ? है कोई जवाब तेरे पास..
पीछे से ताली की आवाज सुनकर
राज ने मुड़कर देखा तो पहचान न पाया.. हिना दौड़कर उनके पास
चली गयी और आंसू पोछते हुए बोली -‘पापा आप ठीक कह रहे थे
ये प्रेम नहीं केवल जाल है जिसमे फंसकर मुझ जैसी हजारों लडकियां अपना जीवन बर्बाद कर डालती हैं !!”