
तहसील दिवस में आए हुए फरियादियों की समस्याओं का किया गया निस्तारण
गोरखपुर – शासन के निर्देशानुसार महीने के पहले व तीसरे शनिवार को एक छत के नीचे आए हुए समस्त फरियादियों के समस्याओं का समाधान संपूर्ण समाधान तहसील दिवस में निस्तारित करने का निर्देश है
उसी के अनुपालन में जिलाधिकारी विजय किरन आनंद व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा चौरी चौरा तहसील पहुंचकर आए हुए 273 फरियादियों की समस्याओं को सुना और निस्तारण किया तहसील दिवस में जमीनी विवाद के मामले अधिकतर आये थे
डीएम ने पुलिस और राजस्व की टीम गठित कर विवादित स्थल पर भेजकर निस्तारण करने का निर्देश दिया जमीनी विवाद के अधिकतर मामले न्यायालय में विचाराधीन थे विचाराधीन मामलों में जिलाधिकारी ने कहा कि न्यायालय से मामला निस्तारित होने के बाद तहसील या थाना दिवस में पहुंचे उसके तत्काल बाद मामले का निस्तारण कर दिया जाएगा
तहसील समाधान चौरी चौरा में एक मामले का निस्तारण किया गया जिसमें जबरदस्ती जमीन को कब्जा किया गया था टीमे भेज कर कब्जा किए हुए जमीन को कब्जा मुक्त करा कर जमीन के असली हकदार को जमीन सुपुर्द किया गया
अन्य मामलों में संबंधित विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को मौके पर भेजकर निस्तारण करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि किसी भी फरियादी को बार-बार थाने या तहसील का चक्कर ना लगवाया जाए इसीलिए शासन के निर्देश का अनुपालन हर हाल में करते हुए आए हुए समस्त फरियादियों के मामलो का निस्तारण अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए निस्तारित करने का कार्य करें जिससे बार-बार फरियादी को तहसील या थाने का चक्कर न लगाना पड़े
आज तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी विजय किरन आनंद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा एसडीएम चौरी चौरा रजत वर्मा तहसीलदार चौरी चौरा विकास सिंह क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा डॉ अखिलानंद उपाध्याय डीएसओ रामेंद्र प्रताप सिंह डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।