पर चला बुलडोजर
अमूल्य रत्न न्यूज़ संवाददाता गोरखपुर की रिपोर्ट
गोरखपुर – जिलाधिकारी के दिशा निर्देश पर प्रशासन की संयुक्त टीम ने मेडिकल कॉलेज रोड पर मोगलहा से झुंगिया तिराहे तक सड़क के दोनों तरफ किए गए अतिक्रमण पर शुक्रवार को बुलडोजर चलाया।
प्रवर्तन टीम के प्रभारी कर्नल सीपी सिंह और सीओ ट्रैफिक जय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में नाले का अतिक्रमण जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया लेकिन सख्ती के बाद शांत हो गए।
इस दौरान अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना भी वसूला गया। टीम ने इस दौरान 10,500 रुपये जुर्माना भी वसूला।
इस दौरान टीम ने सात लोहे के बेड,नाले पर रखने वाला पटरा,एक मुर्गा जाली,पांच बांस,लोहे का विंच आदि बरामद किया,जिसे नगर निगम के स्टोर में रखवा दिया गया।
कर्नल सीपी सिंह ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि दोबारा कब्जा हुआ तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसी क्रम में झुंगिया में दुकानदार के पास मिली पॉलीथिन जब्त करके दो हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

