गोरखपुर — गोरखपुर की गगहा पुलिस अपराधियो पर कार्यवाही के साथ बिटिया के चेहरे पर मुस्कान लाती है।
ADG और DIG के पुलिस की तत्परता से बिटिया का घर बसा।
SSP के गगहा पुलिस की तत्परता से बिटिया का घर बसा।
SP साऊथ CO बांसगाव के गगहा पुलिस की तत्परता से बिटिया का घर बसा।
SHO गगहा संजय सिंह के तत्परता से बिटिया का घर बसा।
थाना क्षेत्र गगहा के ग्राम तिहरा खुर्द के फेंकू प्रजापति ने अपनी लड़की की शादी थाना बेलीपार क्षेत्र के ग्राम मुहेवा मे तय की थी ।
बिती रात बारात आनी थी शादी की सभी तैयारियाँ हो गई थी।
किंतु कुछ असहज परिस्थितियों के कारण लड़के ने शादी करने से मना कर दिया ।
लड़की पक्ष की पीड़ा का सहज अनुमान लगाया जा सकता है ।
सूचना पर SHO गगहा ने गाँव आकर लड़की व परिजनों को ढाँढस बँधाया।
शादी समारोह मे सम्मिलित होने आए रिश्तेदार उदय से लड़की की शादी की बात की गई।
उदय शादी के लिए तैयार हो गया थोडी ही देर मे गाँव वालो की मदद से सूना पडा़ शादी का मंडप चकाचौंध हो गया।
शादी गीत के साथ धूमधाम से दोनों की शादी रचाई गई।
SHO की पहल से बिटिया के चेहरे पर आई मुस्कान से पूरे गाँव का चेहरा खिल गया ।

