
*न्यायामूर्ति ने किया 24 कक्षीय बहुमंजिला न्यायालय भवन का लोकार्पण*
*न्यायमूर्ति ने दीप प्रज्वलन कर राष्ट्रीय लोक अदालत का किया उद्घाटन*
*आरओ प्लांट व चिकित्सालय कक्ष का न्यायमूर्ति द्वारा किया गया उद्घाटन*
*गोरखपुर।*/ दीवानी न्यायालय परिसर में 24 कक्षीय न्यायालय भवन का लोकार्पण माननीय न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा उच्च न्यायालय इलाहाबाद/प्रशासनिक न्यायमूर्ति गोरखपुर के कर कमलों द्वारा वैदिक विधि विधान पूजा अर्चना के साथ सिलापट का फीता काटकर लोकार्पण किया नवनिर्मित 24 कक्षीय न्यायालय भवन का निर्माण कार्य 2018 में प्रारंभ हुआ था मार्च 2021 में पूर्ण होना था कोविड-19 संक्रमण के वजह से 1 वर्ष विलंब से न्यायालय भवन का लोकार्पण हो सका सात मंजिला बहुमंजिला भवन 98 करोड की लागत में बनकर तैयार हुआ कारदायी संस्था सीएनडीएस उत्तर प्रदेश जल निगम यूनिट 14 गोरखपुर द्वारा निर्मित कराया गया। नवनिर्मित भवन में फायर फाइटिग एवं स्मोक डिटेक्टर एवं डाटा नेटवर्किंग सुविधा से यह भवन लैस है। सातवी तल्ले पर मीटिंग हॉल सभी कोर्ट भवन से उसके आफिस जुड़े हैं।पार्किंग, विद्युतीकरण,आंतरिक पेयजल,रेन वाटर हार्वेस्टिग,दो सौ किलोलीटर वाटर स्टोरेज टैंक,नलकूप 7.5 हार्स पावर सबमर्सिबल पंप सहित 40 किलोलीटर वाटर स्टोरेज टैरेस टैंक व छ लिफ्ट लगाई गई हैं। दो लिफ्ट न्यायिक अधिकारियों व चार अन्य के लिए हैं। न्यायमूर्ति द्वारा ग्राउंड फ्लोर पर आरओ प्लांट का लोकार्पण भी किया गया फर्स्ट फ्लोर पर जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए चिकित्सालय का न्यायमूर्ति द्वारा उद्घाटन किया गया न्यायालय परिसर में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होने से अधिवक्ताओं न्यायाधीशों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा चिकित्सा सुविधा न्यायालय परिसर में ही मिलता रहेगा इस अस्पताल में एक चिकित्सा अधिकारी एक फार्मासिस्ट एक बॉय वार्ड एक वाहन चालक नियुक्त किया गया है जो प्रत्येक कार्य दिवस में 10 बजे से 5 बजे तक उपस्थित रहकर न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं कर्मचारियों व अधिकारियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएंगे यहां रोटरी क्लब द्वारा स्ट्रक्चर व्हीलचेयर गुलकोज चढ़ाने का स्टैंड उपलब्ध कराया गया है सातवे मंजिलें पर मीटिंग हॉल में राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत मां सरस्वती को पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलन कर किया गया इससे पूर्व जनपद न्यायाधीश तेज प्रताप तिवारी ने न्यायमूर्ति को बुके देकर स्वागत किया एवं जिलाध्यक्ष की धर्मपत्नी ने न्यायमूर्ति की धर्मपत्नी को बुके देकर स्वागत किया दीप प्रज्वलन के बाद बेसिक शिक्षा परिषद की छात्राओं ने गणेश वंदना कर सबका दिल मोह लिया रीना सिंह द्वारा तैयार कराई गई बालिकाओं ने प्रतिभाग किया था। कार्यक्रम का संचालन न्यायाधीश राहुल सिंह द्वारा किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में दीवानी,राजस्व, मोटर वाहन दुर्घटना, पारिवारिक,वैवाहिक, दाम्पत्य विवाद से संबंधित वादों,मुकदमा,लघु एवं शमनीय आपराधिक वाद और धारा 138 एनआईएक्ट के अन्तर्गत चैक बाउन्स के मामले निस्तारित किए गए।
इंडियन बैंक,आर्यावर्त बैंक, भारतीय स्टेट बैंक,पंजाब नेशनल बैंक सहित राष्ट्रीय कृत बैंको द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाकर बकायेदारों के ऋण से संबंधित ब्याज को माफ कर बाकी की धनराशि जमा कराई जा रही है। इसके अलावा प्री-लिटिगेशन स्कीम के अन्तर्गत मोबाइल/टेलीफोन के बकाया बिल को निस्तारित किया जा रहा है। जिन्होंने कई वर्षों के बाद भी बकाया बिल या बैंक ऋण जमा नहीं किया है।
ऐसे बकायेदार राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंचकर लाभ उठा रहे हैं। वहीं लम्बित दीवानी,राजस्व,मोटर वाहन दुर्घटना और पारिवारिक, वैवाहिक,दाम्पत्य विवाद से संबंधित वादों,मुकदमों में सुलह-समझौता से निस्तारण कराया गया।स्थाई लोक अदालत अध्यक्ष गिरीश पांडेय बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज पांडेय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव देवेंद्र कुमार एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा डॉ अखिलानंद उपाध्याय सहित निधि गण सहित समस्त कर्मचारी गण अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत सहित समस्त कार्यक्रमों को सकुशल संपन्न करवाने में अपना अहम योगदान दिया। जिसके लिए न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा ने सभी को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।