
*प्रत्येक ग्रामीण को सरकार की योजनाओं से जोड़ें ग्राम प्रधान*
*गोरखपुर।*/जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने सोमवार को ग्राम प्रधानों का आह्वान किया कि बिना किसी भेदभाव के अपनी ग्राम पंचायतों के विकास की कार्य योजना तैयार करें, प्रशासन उसके क्रियान्वयन में पूरी मदद करेगा। अपील की कि सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए एक एक ग्रामीण को उसकी पात्रता के मुताबिक चयनित करें। सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रह जाए। ग्राम सभाओं की नियमित बैठके करें, जिसमें सभी के सहयोग से निर्णय लेकर समस्याओं पर चर्चा कर उसका निस्तारण करें। किसी भी परेशान का समाधान करने के लिए प्रशासन आपके साथ है। डीएम ने ठोस तरल अपशिष्ठ प्रबंधन के प्रति ग्राम प्रधानों से सहयोग मांगा।
जिलाधिकारी विजय किरन आनंद सोमवार को योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित ग्राम प्रधानों के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में बांसगांव, बड़हलगंज,बेलघाट,भटहट, ब्रह्मपुर,कैंपियरगंज, चरगांवा,गगहा,गोला और जंगल कौड़िया के 659 पंचायतों के ग्राम प्रधान शामिल हुए। मंगलवार को कार्यशाला में कौड़ीराम, खजनी,खोराबार,पाली, पिपराइच,पिरौली, सहजनवां,सरदारनगर, उरुवां,भरोहिया के ग्राम प्रधान शामिल होंगे। कार्यशाला को सीडीओ इंद्रजीत सिंह,डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर,जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह ने संबोधित किया। संचालन स्टेट रिसोर्स परसन शशिभूषण सिंह, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक बच्चा सिंह ने संचालित किया।
*योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बरते ग्राम प्रधान*
कार्यशाला में डीएम ने चेताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में पूरी पारदर्शिता बरतें। योजना के क्रियान्वयन में अनियमितता मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कहा कि ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत ठोस व तरल अपशिष्ट का निस्तारण किया जाना है। ग्राम प्रधान इसके लिए आगे आएं। मनरेगा योजना में मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दें ताकि मजदूर गांव में ही कार्य करके अपने और अपने बच्चों का जीविकोपार्जन कर सकें। उनका पलायन रुकेगा। उन्होंने कहा कि पूर्ति विभाग, जल्द पात्र- अपात्र का चयन करे ताकि पात्र लाभार्थियों के राशन कार्ड बनवाए जा सके।
*1500 किमी की कच्ची गलियां होंगी पक्की*
डीएम ने कहा कि 1294 पंचायतों में 1500 किलोमीटर से अधिक की कच्ची गलियों को पक्की बनाया जाना है। अब तक 239 किलोमीटर कच्ची गलियों को पक्की बनाया जा चुका है। इस कार्य में भी प्रधानों का सहयोग महत्वपूर्ण है। आंगनबाड़ी केंद्र भवन के निर्माण कार्यों में प्रधान सहयोग करें और जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कराएं। शिक्षा विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराया जाए, जिससे छात्र- छात्राएं शिक्षित होकर जनपद और प्रदेश, देश का नाम रोशन कर सकें। राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना के तहत हर गरीब को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए ।
*ग्राम प्रधानों के सहयोग से अपराध पर अंकुश- एसएसपी*
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने प्रधानों को संबोधित करते हुए अपराध रोकने में पुलिस के लिए मदद की अपील की। कहा कि ग्राम प्रधानों के सहयोग से
गांव में अपराध व अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने ग्राम पंचायतों में बीट पुलसिंग एवं वाट्सअप ग्रुप के बारे में भी जानकारी दी।
*पहली बार ग्राम प्रधानों ने दिया अपने विकास कार्यो का पीपीटी प्रजेंटेशन*
पहली बार पंचायती राज विभाग गोरखपुर के ग्राम प्रधानों ने अपनी पंचायतों के विकास कार्यो का पीपीटी प्रजेंटेशन जिले के आला अधिकारियों की मौजूदगी में दिया। जय नारायण मौर्य ग्राम पंचायत कुंवर पार विकासखंड बेलघाट, अंकित चंद ग्राम पंचायत हाटा बुजुर्ग विकासखंड गगहा, रामबचन सिंह ग्राम पंचायत जंगल औराही विकासखंड चरगावां और धर्मनाथ ग्राम पंचायत जंगल बब्बन विकास खण्ड कैम्पिरगंज के प्रस्तुतिकरण को सभी ने सराहा। ग्राम पंचायत बघराई, ग्राम पंचायत बलुआ भवानी बक्श सिंह, ग्राम पंचायत रामपुरा, ग्राम पंचायत जंगल छात्रधारी के भी ग्राम प्रधानों ने अपना पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन तैयार किया था परंतु समय अभाव के कारण प्रेजेंटेशन नहीं कराया जा सका।