*प्रयागराज पुलिस ने खेवराजपुर में हुई हत्या का किया खुलासा सात दबोचे गये*
*_पुलिस और अपराधियों के बीच हुई फायरिंग में तीन आरोपी घायल_* *हनुमानगंज:-* पखवाड़े भर पूर्व थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की एक अन्तर्राज्यीय गैंग का खुलासा हुआ जिसके सात सदस्यों को पुलिस ने दबोचे,पुलिस पर फायरिंग करने के बाद हुई जवाबी फायरिंग में तीन बदमाश घायल हो गये पकड़े गये बदमाशों ने अपने गैंग के लोगों का नाम और हत्या और लूट की घटनाओं का खुलासा किया
प्रयागराज पुलिस ने जनपद के थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गाँव में पखवाड़े भर पूर्व हुई एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के मामले में लिप्त लोगों को गिरफ्तार किया जबाब में हुई फायरिंग में पुलिस की गोली से तीन अपराधी घायल हो गये,तथा चार अन्य को गिरफ्तार किया शेष छ: लोगों की तलाश अभी भी जारी है बिहार राज्य के भभुआ, औरंगाबाद,कैमूर व भोजपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले गैंग के लोगों ने अपने तार फाफामऊ तक फैलाये तथा 22-अप्रैल की रात थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गाँव में एक घर को निशाना बनाकर रात में पांच लोगों की हत्या कर दी सुबह मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सारी औपचारिकता पूरी की और जांच में जुट गयी पखवाड़े भर बाद पुलिस अपराधियों तक पहुँच गयी और बुधवार की भोर में थरवई थाना क्षेत्र के बडनपुर गाँव के पास कुछ अपराधियों के होने की सूचना पुलिस को मिली जब मौके पर पुलिस टीम पहुंची तब अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया अपनी सुरक्षा हेतु पुलिस ने जबाबी फायरिंग की जिसमें तीन अपराधी घायल हो गये, घायल अवस्था में पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया उन्ही के निशानदेही पर चार अन्य को पुलिस ने दबोचा गिरफ्तार अपराधियों में फाफामऊ के मोनू कुमार,भीम कुमार गौतम,संगीता देवी पत्नी भीम कुमार,तथा बिहार राज्य के कैमूर जिले के रोहित खरवार, पीपी खरवार,आकाश खरवार व औरंगाबाद के नवल कुमार खरवार को गिरफ्तार किया है तथा मुर्गी पांख,डेभी खरवार, बुन्देला उर्फ सारंगी,डेढ़ गाँव उर्फ डभवा,चिन्टू खरवार,नेहा खरवार की तलाश अभी जारी है पुलिस टीम को इस गिरफ्तारी के साथ घटना का खुलासा करने के लिये पच्चीस हजार रुपये ईनाम दिया गया इन अपराधियों ने ही गोहरी में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की घटना को कारित करने की बात कबूली है पकड़े गये अपराधियों के पास से अवैध तमंचे, हथौडी,चापड़,कारतूस और खोखे,नुकीला पेंचकस बरामद किया गया।