सड़क दुर्घटना में महिला सहित दो की मौत
दुर्घटना करने वाले वाहनों को पुलिस ने लिया कब्जे में
पुलिस ने शवों का पंचनामा भर भेजा पोस्टमार्टम को
कासगंज। कोतवाली गंजडुंडवारा के क्षेत्र के गांव समसपुर पर गुरुवार रात्रि सड़क किनारे खडी दो महिलाओं को अनियंत्रित आलू के भरे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी महिला घायल हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जबकि मृतक महिला के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।गांव पचपोखरा निवासी 34 वर्षीय जीनत बेगम पत्नी समीआलम अपने मामा जीनस के इंतकाल में गई हुई थी। वह देर रात्रि अपने गांव जाने के लिऐ समसपुर पर सड़क किनारे खड़ी हुई थी तभी अनियंत्रित आलू के भरे ट्रैक्टर ने उन को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई व एक अन्य महिला भी घायल हुई है। जिसे उपचार के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।। इस्पेक्टर अनूप भारती ने बताया है। इस मामले में तहरीर प्राप्त हो गई हैं। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ट्रैक्टर पुलिस के कब्जे में है। अभी चालक फरार हैं। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं दूसरी घटना थाना सोरों क्षेत्र के गांव नगरिया पर हुई है। गुरुवार देर रात्रि बेकाबू डीसीएम ने जनपद बदायूं के थाना उझानी के ग्राम मिहोना निवासी 25 वर्षीय कुलदीप पुत्र हेमसिंह को टक्कर मार दी। वह सोरो से मजदूरी करके अपने गांव ट्रैक्टर से लौट रहा था नगरिया पर किसी काम से उतरा तभी पीछे से बेकाबू डीसीएम ने उस को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । इस्पेक्टर डीके सिसोदिया ने बताया है। कि अभी तक मामले में तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। यदि तहरीर प्राप्त होगी तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी और उन्होंने बताया है। कि दुर्घटना करने वाली डीसीएम को कब्जे में ले लिया है। चालक भी हिरासत में है।
8 महा पूर्व हुई थी कुलदीप की शादी
सड़क दुर्घटना में मौत के शिकार हुए कुलदीप के पिता ने बताया है कि कुलदीप की शादी आजमगढ़ के महनगर निवासी शंकर की बेटी रीना से 8 माह पूर्व शादी हुई थी

