डीएम ने दी सभी को हार्दिक बधाई कासगंज जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने पर
कासगंज। रविवार को हुये तीसरे विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम हर्षिता माथुर एवं एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे के निर्देशन में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत 20 फरवरी 2022 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात प्रेक्षक गणों की मौजूदगी में जनपद कासगंज की तीनों विधानसभा क्षेत्रों 100-कासगंज, 101-अमांपुर तथा 102-पटियाली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ।
डीएम हर्षिता माथुर ने जनपद के विधानसभा निर्वाचन कार्य में लगे समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस एवं सुरक्षा बलों तथा पत्रकार बन्धुओं एवं जनपद के समस्त मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप चुनाव सम्पन्न कराने में सहयोग करने पर सभी का आभार व्यक्त करते हुये उन्हें हार्दिक बधाई दी है।

