*👆झाँसी जनपद अंतर्गत दिव्यांग तथा वृद्ध और असहायों को मतदान स्थल तक पहुंचाने में झाँसी पुलिस बनी सारथी….*
*लोकतंत्र के महापर्व में सभी की सहभागिता करा रही सुनिश्चित….*
*लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की सहभागिता सुनश्चित हो सके इसके लिए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा व्यापकर प्रबंध किये गये हैं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक-शिवहरी मीणा द्वारा पुलिस अधिकारियों/कर्मचारीयों को ब्रीफिंग के दौरान ही दिव्यांग, वृद्ध एवं असहाय लोगो की हर सम्भव मदद करने हेतु निर्देशित किया गया था….*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में समस्त मतदान केन्द्रो पर मतदान हेतु आने वाले दिव्यांग, बुजुर्ग एवं अन्य व्यक्तियों के लिए उपस्थित पुलिस कर्मियों द्वारा उनकी मदद करते हुए उन्हे मतदान स्थल तक पहुचायां जा रहा है । मतदान स्थल पर पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मी भी उपस्थित हैं, जिनके द्वारा वहां पर आने वाली वृद्ध महिलाओं की सहायता की जा रही है । पुलिस द्वारा इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि कोई व्यक्ति वोट करने के अपने लोकतान्त्रिक अधिकार से वंचित न रहे।*

