आकोला । शंकर जाट । चित्तौड़गढ़ की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत आकोला में ढोल बजाकर गांव की समस्याओं को लेकर पूर्व उपसरपंच जगदीश चन्द्र छीपा सहित ग्रामवासियों ने ग्राम विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया ।
ज्ञापन में बताया गया कि गांव की विभिन्न समस्याओं मे सूअरों के आतंक से क्षेत्र के किसानों बहुत परेशान हो रहे है । सूअर मक्का की फसल को बहुत नुकसान पहुंचा रहे है । खराब पड़े हैण्डपम्पो की मरम्मत करवाने , खराब पडी़ रोड़ लाईटों को दुरस्त करवाने । नाले एवं नालियों की सफाई करवाने के साथ ही छोटे – छोटे काम के लिए बार बार पंचायत के चक्कर देने के सम्बन्ध में तथा गौ – शाला की व्यवस्था सुधारने एवं गौ -शाला के बाहर अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में ज्ञापन के माध्यम यथाशीघ्र इन समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की गई ।
इस मौके पर पंचायत में सरपंच तारादेवी मालीवाल उपस्थित नहीं होने से ज्ञापन सचिव शारदा जाट को दिया गया । साथ ही ग्रामवासियों ने जल्द से जल्द सारे काम नहीं होने पर पुनः पंचायत के घेराव की बात कही ।