
देवरिया में रास्ते के विवाद मेंं लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला
देवरिया जिले के रूद्रपुर क्षेत्र में मंगलवार को एक व्यक्ति की रास्ते के विवाद में लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अम्बिका प्रसाद ने बताया कि भालीचौर गांव निवासी रामप्रीत निषाद (5०) का रास्ते को लेकर पड़ोसी विजय बहादुर विश्वकमार् से विवाद चल रहा था। जिसका निराकरण पिछले दिनों राजस्व विभाग की टीम ने गांव में करा दिया था लेकिन विजय बहादुर विश्वकमार् उस निराकरण को मानने से इंकार करते हुए रामप्रीत की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के परिवार के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।