
पंचायत भवन पर अब भी बांधे जा रहे पशु दबंग का कब्जा
महराजगंज नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसा सुमाली में स्थित पंचायत भवन पशुओं का पशु बांधने का स्थल बनकर रह गया है। अतिक्रमण इस प्रकार से है कि अतिक्रमणकारियों को हटाना प्रशासन के लिए भी चुनौती बन सकता है।
पंचायती राज व्यवस्था के तहत लाखों की लागत से पंचायत भवन का निर्माण कराया गया। वहीं ग्राम सभा परसा सुमाली में बना पंचायत भवन निर्माण के बाद से ही आज दबंग अतिक्रमणकारियों की नजर गड़ गई। गांव के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते अतिक्रमणकारियों का हौसला इस कदर बढ़ गया कि पंचायत भवन में बकायदा पशुओं को बांधने से लेकर भूसा रखने तथा उपला पाथने के कार्य में लिए जाने लगा।
पंचायत चुनाव के दौरान पंचायत भवन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने के वायदे हर किसी ने किया,लेकिन चुनाव जीतने के बाद इस अहम मसले से नजर फेर ली।
सरकार द्वारा ग्राम सभा में पंचायत भवन का मुख्य उद्देश्य था कि उक्त भवन पर नियमित बैठक कर जिम्मेदारों द्वारा विकास का खाका तैयार कर संबंधित अधिकारियों को खाका प्रेषित किया जाए लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ बल्कि पंचायत भवन कहीं दबंगों का कब्जा तो कहीं पशुओं का घारी बनकर रह गया। और गांव के जनप्रतिनिधि तथा जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बन कर रह गए।यदि एक बार जिलाधिकारी के संज्ञान में आजाने पर हो सकता पंचायत भवन परसा सुमाली दबंग के हाथ से कब्जा मुक्त।आखिर कहाँ होता है खुली बैठक,कहाँ बैठते ग्राम सभा के सचिव ।