त्योहारों के दृष्टिगत अबैध शराब के विरुद्ध चलाया विशेष अभियान
जनपद कासगंज । थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम मगथरा तथा श्यामपुर में दबिश देकर की कार्रवाई की गयी। दबिश के दौरान ग्राम मगथरा से कुल 60 लीटर कच्ची शराब बरामद हुआ । बरामदशुदा माल को कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 02 अभियोग पंजीकृत किए गए। साथ ही लगभग 400 कि0ग्राम0 लहन बरामद हुआ जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। ग्रामीण को कच्ची शराब के सेवन से होने वाली नुकसान के प्रति जागरूक किया गया तथा अबैध शराब के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियो के सम्बंध में सूचित करने हेतु आग्रह किया गया। इसके उपरान्त सिढ़पुरा तथा गंजडुंडवारा स्थित आबकारी दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जो नियमानुसार संचालित होती हुई पायी गई।