अब घर आएगा आपका वोटर आईडी कार्ड, वो भी सिर्फ 15 दिनों में.ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने मतदाताओं को बड़ी सौगात दी है। आपको वोटर आईडी कार्ड (EPIC) के लिए महीनों इंतजार नहीं करना होगा। अब मतदाता सूची में नाम जुड़ने या किसी तरह के अपडेट सिर्फ 15 दिनों में करके आपका वोटर कार्ड आपके घर पहुंचा दिया जाएगा।
चुनाव आयोग का यह कदम सेवाओं को तेज बनाने के साथ-साथ पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाएगा।
चुनाव आयोग ने पूरी प्रक्रिया को आधुनिक बनाने के लिए ECINet नाम का नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। इसकी मुख्य विशेषताएं हैं कि अब आप वोटर कार्ड की स्थिति को पल-पल ट्रैक कर सकेंगे। जैसे चुनाव पंजीकरण अधिकारी (ERO) कार्ड जनरेट करेगा, वहां से डाक विभाग द्वारा आपके घर पहुंचने तक की पूरी जानकारी आपके पास होगी। इतना ही नहीं कार्ड बनने की प्रक्रिया के हर चरण पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस आएगा। इससे आपको कार्यालयों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आयोग ने डाक विभाग के साथ सीधा तकनीकी तालमेल किया है। इससे डाटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। डिलीवरी की गति भी कई गुना बढ़ जाएगी।
नया कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म-6, पुराने में सुधार के लिए फॉर्म-8
अगर, फार्म-6 के जरिए नया नामांकन करा रहे और आवेदन के दौरान मोबाइल नंबर दर्ज करते हैं तो नाम मतदाता सूची में शामिल होते ही एपिक (डिजिटल वोटर आईडी) डाउनलोड कर सकते हैं। प्रिंटेड वोटर आईडी डाक से 15 दिनों में घर पहुंच जाएगा। मतदाता सूची या वोटर आईडी में अपना नाम, घर कापता, उम्र आदि किसी भी त्रुटि में सुधारने कराने के लिए ऑनलाइन फॉर्म-8 भरकर आवेदन किया जा सकता है।
ऑनलाइन नया वोटर कार्ड बनवाने का आसान तरीका
सबसे पहले voters.eci.gov.in पर जाएं।
अपने मोबाइल नंबर और ईमेल के जरिए साइन-अप करें।
अपना नाम और पासवर्ड बनाकर अकाउंट तैयार करें। OTP के डालकर लॉग-इन करें।
नए रजिस्ट्रेशन के लिए Form 6 पर क्लिक करें। इसमें व्यक्तिगत जानकारी, पता और संपर्क विवरण भरें।
मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
आवेदन को अच्छे से चेक करें और फिर Submit बटन दबा दें। इसके बाद एक रेफरेंस नंबर मिलेगा, जिसे संभाल कर रखें।

