*जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम दीपक मीणा ने जनप्रतिनिधियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग की महत्वपूर्ण बैठक, मतदान केंद्रों पर बेहतर व्यवस्था हेतु दिए निर्देश*
गोरखपुर। आगामी निर्वाचन की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बुधवार को जनप्रतिनिधियों तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत बैठक की। बैठक में डीएम ने निर्वाचन आयोग द्वारा लागू एसआईआर (स्पेशल इरेगुलरिटीज रिपोर्ट) गढ़ना प्रपत्र को शत-प्रतिशत भरवाने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील की।
स्थानीय संवाददाता……..
डीएम दीपक मीणा ने स्पष्ट कहा कि वोटर लिस्ट को पूरी तरह से सटीक और त्रुटिरहित बनाने के लिए एसआईआर फॉर्म का भरना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिया कि बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन के दौरान प्रपत्र भरवाने में सभी जनप्रतिनिधि सहयोग करें, ताकि किसी भी मतदाता का नाम छूटने, दोहराव या गलत प्रविष्टि जैसी स्थिति न बने।
*1200 से अधिक मतदाताओं वाले बूथों पर बनेंगे अतिरिक्त मतदान केंद्र*
डीएम ने बैठक के दौरान विशेष रूप से मतदान केंद्रों की भीड़ और सुविधाओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि “जिन मतदान केंद्रों पर 1200 से अधिक मतदाता हैं, वहां मतदाताओं की सुविधा एवं सुगमता को देखते हुए पास-पड़ोस में दूसरा मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव तैयार कर निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा।”
उन्होंने बताया कि भीड़ अधिक होने पर मतदान प्रक्रिया प्रभावित होती है, इसलिए अतिरिक्त मतदान केंद्र बनने से मतदाताओं को राहत मिलेगी और मतदान प्रतिशत में भी बढ़ोतरी होगी।
*मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं हों व्यवस्थित : डीएम*
जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी निर्वाचन से पूर्व सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं को व्यवस्थित रूप से उपलब्ध कराया जाए। इनमें प्रमुख रूप से
शुद्ध पेयजल शौचालय रैंप की व्यवस्था व्हीलचेयर प्रकाश व्यवस्था बैठने की सुविधा
*दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकों हेतु विशेष सहूलियत*
डीएम ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर मानक सुविधाएं सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी संबंधित विभागों की है और किसी भी स्थिति में कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी।
*मतदाता सूची को अद्यतन करने पर जोर*
बैठक में बताया गया कि बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा लगातार मतदाता पुनरीक्षण कार्य कराया जा रहा है। डीएम ने कहा कि किसी भी पात्र नागरिक का नाम वोटर लिस्ट से छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सलाह दी कि वे अपने स्तर से भी मतदाताओं को जागरूक करें और आवश्यक संशोधन व नाम जोड़ने हेतु फॉर्म भरवाने में सहायता करें।
*बैठक में जनप्रतिनिधियों ने दिए सुझाव*
बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी मतदान केंद्रों की स्थिति, भीड़ प्रबंधन, बीएलओ की कार्यप्रणाली और जागरूकता अभियानों पर अपने सुझाव रखे। डीएम ने आश्वासन दिया कि सभी व्यवहारिक और आवश्यक सुझावों को आगामी योजना में शामिल किया जाएगा।
महत्वपूर्ण बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह,विधायक ग्रामीण विपिन सिंह,विधायक पिपराइच महेंद्र पाल सिंह, विधायक चिल्लूपार राजेश त्रिपाठी,सहायक चुनाव अधिकारी शकर मिश्रा
विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि
डीएम दीपक मीणा ने सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य एक सामूहिक एवं सामाजिक दायित्व है। सभी के सहयोग से जिले में पारदर्शी, व्यवस्थित और सुगम मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी।

