कप्तानगंज कस्बे में कम्पनी के जिम्मेदारों ने पकड़ा हार्पिक,मचा हड़कंप
स्थानीय संवाददाता…..
कप्तानगंज बस्ती।घरेलू उत्पाद हार्पिक, लाइजोल और कोलिन बनाने वाली कंपनी रेकिट बेंकीसर इंडिया प्रा.लि. कंपनी की टीम ने बस्ती के कप्तानगंज में चार दुकानों पर छापेमारी की। मौके से हार्पिक कम्पनी के कली उत्पाद दुकान पर मौजूद मिले। नकली उत्पाद का नमुना पुलिस की मौजूदगी में संकलित किया गया। कम्पनी के जिम्मेदारों की ओर से दुकानदारों के विरुद्ध देर रात मुकदमा दर्ज करने का शिकायती पत्र कप्तानगंज पुलिस को दिया गया। थानाध्यक्ष कप्तानगंज आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
रेकिट बेंकीसर इंडिया प्रा.लि. कंपनी की टीम द्वारा कप्तानगंज कस्बे में विभिन्न दुकानों पर हार्पिक कम्पनी के प्रोडक्ट्स की जानकारी लेने पहुंची। सूत्रों की माने तो कम्पनी को नकली हार्पिक बंजारों में मौजूद होने की शिकायत मिली थी।इसी क्रम में कम्पनी की टीम देर शाम कप्तानगंज पहुंचे और चार दुकानों पर नकली हार्पिक मौजूद मिला। टीम के जिम्मेदारों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस की मौजूदगी में सेमल लिए गये।देर रात कम्पनी की ओर से कप्तानगंज पुलिस को शिकायती पत्र भी सौप दिया गया।दूसरी ओर छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति दिखी। बताया जाता है कि दुकान दार बस्ती शहर स्थित एक दुकान से हार्पिक लाते हैं।बरामद उत्पादों की तुलना के लिए रेकिट बेंकीसर कंपनी के ओरिजिनल उत्पाद (हारपिक, थाने में जमा किए गए हैं। कम्पनी के जिम्मेदारों ने बताया कि कंपनी को लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि कप्तानगंज सहित अन्य बाजारों में नकली सफाई उत्पादों की बिक्री हो रही है। इसी सूचना के आधार पर यह कार्रवाई के लिए चेकिंग की गई है। पुलिस की माने तो दुकानदारो के खिलाफ कॉपीराइट का मुकदमा दर्ज कर जांचोपरांत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

