*प्रेस नोट*
देव उठनी प्रबोधिनी एकादशी के उपलक्ष्य में गत दिवस दिनांक 02.11.2025 रविवार को डोंगरा नगर पानी की टंकी के पास स्थित पिपलेश्वर शिव पंचायत परिवार के भक्त मंडल की माता बहनों के सहयोग से तुलसी विवाह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ जहां के मुख्य यजमान तुलसा जी की ओर से कन्या पक्ष के श्री तरुण जी चौधरी परिवार व बहन सुश्री किरण जी परिवार रहे वहीं ठाकुर जी वर पक्ष की ओर से श्री दीपक जी ओझा परिवार व व कु.हार्दिक जी ,कु. शेलेन्द्र जी परिवार रहे
ठाकुर जी का प्रोशेशन डोंगरा नगर दीपक ओझा परिवार के घर से सितला माता, शनि मंदिर से होते हुए कुंदकेश्वर महादेव व रोजगार भेरव जी के दर्शन कर आशिर्वाद लेते हुए पिपलेश्वर महादेव शिव पंचायत परिवार पर पहुंचा जहां वधु पक्ष के भक्तों ने बड़े ही धूमधाम से दुल्हे राजा ठाकुर जी का स्वागत सम्मान कर वैदिक विधि विधान से विवाह आचार्य श्री अजेन्द्र जी ओझा व श्री मनीष जी ओझा द्वारा संपन्न किया जाकर महा प्रशादी फरियाली खीचडी व मीठाई का भोग लगाकर प्रसादी का आनन्द लिया गया
उक्त जानकारी पंडित ओम प्रकाश ओझा द्वारा प्राप्त