“काला कोबरा 0007” गैंग का जाल टूटा — इंस्टाग्राम पर सक्रिय दो बदमाश दबोचे, सोशल मीडिया के जरिए चला रहे थे अपराधी नेटवर्क
महराजगंज, 02 नवंबर 2025।
अपराध की दुनिया में सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर आतंक फैलाने वाले “काला कोबरा 0007” इंस्टाग्राम गैंग के दो सदस्यों को महराजगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई जिले में बढ़ते साइबर और संगठित अपराधों के खिलाफ चल रहे पुलिस अभियान में बड़ी सफलता मानी जा रही है।
थाना घुघली पुलिस की टीम ने यह गिरफ्तारी 01 नवंबर 2025 की शाम लगभग 05:45 बजे ग्राम हरखी टोला निपनिया क्षेत्र से की। पुलिस के अनुसार, ये दोनों युवक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर “काला कोबरा 0007” नाम से एक आपराधिक गैंग चलाते थे, जो युवाओं को गुमराह कर अपराध के रास्ते पर ले जा रहा था।
गिरफ्तार किए गए अपराधी —
रामकरन चौधरी, पुत्र उमेश चौधरी, निवासी ग्राम धनगढ़ी मुंडेरी, थाना घुघली, उम्र 19 वर्ष।
अंकित सिंह, पुत्र राजकिशोर सिंह, निवासी ग्राम हरखी टोला निपनिया, थाना घुघली, उम्र 18 वर्ष।
पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्त अपराध के माध्यम से चोरी, लूट और अन्य असामाजिक गतिविधियों में सक्रिय थे। उनके कब्जे से अपराध में प्रयुक्त सामग्री भी बरामद की गई है।
गिरफ्तारी दल में शामिल अधिकारी
उप निरीक्षक दीपक कुमार मिश्रा,
कांस्टेबल विजय प्रकाश राय एवं आशुतोष राय,
थाना घुघली, जनपद महराजगंज।
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के सख्त निर्देशों के तहत किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि,
सोशल मीडिया के माध्यम से फैलने वाले अपराधों पर अब शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाएगी। ऐसे गैंग की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रशासन ने जनता से भी अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति या ग्रुप द्वारा सोशल मीडिया पर भड़काऊ, उकसाने वाले या संदिग्ध गतिविधियों का प्रचार किया जा रहा हो तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।
पुलिस का अभियान रहेगा जारी
इस गिरफ्तारी को पुलिस ने अपराध की डिजिटल जड़ों पर प्रहार बताया है। अधिकारियों का कहना है कि इससे न केवल “काला कोबरा 0007” गैंग की गतिविधियों पर रोक लगेगी, बल्कि युवाओं को अपराध की दुनिया में फंसने से भी बचाया जा सकेगा।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह