गायत्री शक्तिपीठ अमुरुतियां में 24वां प्राण प्रतिष्ठा समारोह — अखंड जप, महायज्ञ और विराट दीप यज्ञ के साथ मनाया जाएगा आध्यात्मिक पर्व
महराजगंज,अमुरुतियां स्थित गायत्री शक्तिपीठ महराजगंज में इस वर्ष मां गायत्री की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का 24वां वार्षिकोत्सव बड़े ही श्रद्धा और साधनात्मक भाव से मनाया जाएगा। ज्ञात हो कि इस मंदिर में मां गायत्री की दिव्य मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा संस्कार अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के प्रमुख आदरणीय डॉ. प्रणव पांड्याजी के करकमलों द्वारा संपन्न कराया गया था। तभी से प्रत्येक वर्ष यह समारोह भक्तिभाव से आयोजित होता आ रहा है।
इस वर्ष भी वही आध्यात्मिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए भव्य आयोजन की रूपरेखा तय की गई है।
समारोह का शुभारंभ दिनांक 4 नवम्बर 2025, मंगलवार को प्रातः 8:00 बजे से गायत्री महामंत्र के अखंड जप के साथ किया जाएगा। यह अखंड जप निरंतर 24 घंटे तक चलता रहेगा और 5 नवम्बर, बुधवार, प्रातः 8:00 बजे इसकी पूर्णाहुति होगी।
अखंड जप की पूर्णाहुति के उपरांत पंचकुंडी यज्ञशाला में गायत्री महायज्ञ संपन्न होगा, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु अपनी भागीदारी निभाएंगे। इसी दिन सायंकाल को विराट दीप महायज्ञ का भी आयोजन होगा, जिसमें हजारों दीपक प्रज्वलित कर श्रद्धालु जगत कल्याण की कामना करेंगे।
कार्यक्रम के समापन पर पूर्णाहुति और भोजन प्रसाद वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि वे अपने परिवार सहित इस साधनात्मक पर्व में सम्मिलित होकर अखंड गायत्री जप, गायत्री महायज्ञ तथा दीप महायज्ञ में भाग लेकर पुण्य के भागीदार बनें और इस आध्यात्मिक उत्सव को सफल बनाएं।गायत्री मंत्र जपे — जीवन में उजियारा भरे, सुख-शांति और शक्ति का संदेश फैलाए।