महंत बालकदास बने रावत
मंदिर अयोध्या के नए गद्दीनशीन, साधु-संतों की सर्वसम्मति से हुआ अभिषेक
स्थानीय संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज,घुघली क्षेत्र के जोगिया गांव स्थित ब्रह्मस्थान मठ के महंत एवं विश्व हिंदू महासंघ के जिला प्रभारी व प्रदेश मंत्री महंत बालकदास शुक्रवार को भारी संख्या में साधु-संतों और महंतों की उपस्थिति में रावत मंदिर अयोध्या के महंत के रूप में सर्वसम्मति से अभिषिक्त किए गए।
तेरहवीं संस्कार के अवसर पर मंदिर परिसर में कंठी, चादर और तिलक के साथ पारंपरिक विधि-विधान से बालकदास जी को गद्दीनशीन किया गया। इस दौरान पुलिस एवं पीएसी बल की भी तैनाती रही।
महंत बालकदास, रावत मंदिर के दिवंगत महंत राममिलन दास के उत्तराधिकारी शिष्य हैं। ब्रह्मलीन महंत स्व. राममिलन दास ने अपने जीवनकाल में ही, 12 जुलाई 2022 को, अपने कर्मठ, वफादार और सेवाभावी शिष्य बालकदास को रजिस्टर्ड वसीयत के माध्यम से उत्तराधिकारी महंत घोषित किया था।
इस अवसर पर छोटी छावनी अयोध्या के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास, राजर्षि रामनयन दास रामायणी, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, महंत रामदास, रामलोचन शरण, रामरक्षदास, शांतनु दास, महंत रामदुलारे दास त्यागी, राहुल दास त्यागी, रामजीवन दास, श्यामसुंदर दास, सच्चिदानंद दास, राजकुमार दास सहित बड़ी संख्या में साधु-संत उपस्थित रहे।रावत मंदिर में हुए इस महंत पट्टाभिषेक के बाद संत समाज में हर्ष का वातावरण व्याप्त हो गया।

