
बैकुंठपुर में भीषण आग! श्रीराम मोटर पार्ट्स राख में बदल गई, लाखों का सामान जलकर खाक
स्थानीय संवाददाता…. कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज, नगर के बैकुंठपुर में सोमवार देर शाम श्रीराम मोटर पार्ट्स की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई।
देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया और लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।
हालांकि गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुकान से उठते धुएं को देख आसपास के लोग फायर ब्रिगेड को सूचित करने पहुंचे।
लेकिन पहले पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी तकनीकी खराबी के कारण मौके पर ही बंद हो गई।
इससे आग को काबू में लाने में काफी समय लग गया और लपटें तेजी से फैलती गईं।
स्थानीय लोगों ने बाल्टियों और पाइपों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तीव्रता और घने धुएं के कारण वे ज्यादा देर तक पास नहीं रह सके।
लगभग एक घंटे बाद दूसरी फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका।
इस घटना में दुकान में रखे स्पेयर पार्ट्स, इंजन ऑयल, बैटरी सहित अन्य सभी सामान पूरी तरह नष्ट हो गए।
घटना के बाद व्यापारियों और स्थानीय लोगों में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था को लेकर भारी नाराजगी देखने को मिली।
नगरवासियों का कहना है कि अगर समय पर उचित व्यवस्था होती तो यह बड़ी क्षति टाली जा सकती थी।