
धनगड़ा पुल पर हादसा: लक्ष्मी पूजा के चंदा वसूली के दौरान रस्सी फंसने से युवक गंभीर रूप से घायल
स्थानीय संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज,श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के धनगड़ा पुल के पास रविवार को लक्ष्मी पूजा के चंदा वसूली के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। चंदा वसूली के लिए लगाए गए रस्सी बैरिकेटिंग में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल युवक धर्मेंद्र प्रसाद पुत्र रामनरेश, निवासी कारीतीन, थाना कप्तानगंज, जनपद कुशीनगर, अपनी बहन की तबीयत खराब होने की सूचना पर महराजगंज जा रहे थे। जब वे धनगड़ा पुल के समीप पहुंचे तो वहां के कुछ स्थानीय युवक लक्ष्मी पूजा के नाम पर चंदा वसूली कर रहे थे। सड़क पर रस्सी बांधकर वाहनों को रोककर उनसे धनराशि मांगी जा रही थी।
धर्मेंद्र के अनुसार, जैसे ही वह अपनी बाइक से वहां से गुजरने लगे, युवकों ने अचानक रस्सी ऊपर उठा दी, जिससे वह सीधे उनके गले में फंस गई। रस्सी फंसते ही धर्मेंद्र का संतुलन बिगड़ गया और वे सड़क पर गिर पड़े। इस दौरान उनके गले पर गहरी चोट आई, साथ ही सिर और हाथ में भी गंभीर जख्म हो गए।राहगीरों की मदद से घायल धर्मेंद्र को तत्काल एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही परतावल चौकी प्रभारी अमित सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
चौकी प्रभारी ने बताया कि “मामला संज्ञान में है, पुलिस जांच कर विधिक कार्यवाही करेगी।”
स्थानीय लोगों ने ऐसे चंदा वसूली के खतरनाक तरीकों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रशासन को इस तरह की घटनाओं पर सख्त रोक लगानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।
1. “लक्ष्मी पूजा के चंदे की रस्सी बनी जानलेवा, बाइक सवार युवक गंभीर घायल”
2. “धनगड़ा पुल पर रस्सी फंसने से युवक गिरा, गले और सिर में गहरी चोट”
3. “चंदा वसूली के नाम पर हादसा — रस्सी से फंसा गला, बाइक सवार अस्पताल में भर्ती”