
मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक
रूप नारायण सर्वहितकारी इंटर कॉलेज बसंतपुर में हुआ कार्यक्रम
महराजगंज,घुघली आज दिनांक 25 सितम्बर 2025 को थाना घुघली क्षेत्र के रूप नारायण सर्वहितकारी इंटर कॉलेज बसंतपुर में मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर ,
उप जिलाधिकारी सदर , थानाध्यक्ष घुघली कुंवर गौरव सिंह सहित थाना स्थानीय की मिशन शक्ति टीम व एंटी रोमियो टीम उपस्थित रही।
टीम में मिशन शक्ति प्रभारी उ0नि0 राकेश कुमार यादव, उ0नि0 कांति कुमार पांडे, म0उ0नि0 रुचि, हे0का0 सुरेन्द्र शर्मा, हे0का0 वीरेंद्र यादव, म0का0 आरजू सिंह एवं म0का0 नीता शामिल रहीं।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं और शिक्षिकाओं को विभिन्न अपराधों से बचाव के तरीके,गुड टच और बैड टच की जानकारी,साइबर अपराधों से सतर्क रहने के उपाय बताए गए।
साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा संचालित महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर—1090, 112, 181, 102, 108, 1098 व 1930—की जानकारी देकर इनके प्रयोग के प्रति जागरूक किया गया।
इसके अतिरिक्त महिला कल्याणकारी योजनाओं—मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्वयं सहायता समूह, महिला समृद्धि योजना आदि के बारे में विस्तार से बताते हुए छात्राओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और पुलिस अधिकारियों से सवाल-जवाब कर महत्वपूर्ण जानकारियाँ हासिल कीं।