
शादी तुड़वाने का प्रयास कर रहा युवक हिरासत में
*गोरखपुर*/खोराबार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की युवती की शादी तुड़वाने का प्रयास कर रहे एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। युवक ने खुद को युवती का प्रेमी बताते हुए उससे शादी करने की बात कही। इसको लेकर रविवार को दिन भर थाने में पंचायत हुई लेकिन बात नहीं बनी। लड़की उसके साथ शादी करने को तैयार नहीं है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ तहरीर लेकर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।
खोराबार थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी उसके परिवारीजनों ने देवरिया के एकौना थाना के एक गांव में तय की हैं। दिसंबर में शादी होनी है। जब इसकी जानकारी उसके प्रेमी को हुई तो वह अपने दोस्तों के साथ शादी तोड़ने के लिए लड़के के घर पहुंच गया। लड़के और उसके परिवारीजनों को लड़की के साथ अपनी फ़ोटो तथा वीडियो दिखाया। बात न बनने पर लड़के को अगवा करने का भी प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने उनकी पिटाई कर एकौना पुलिस के हवाले कर दिया। उनकी कार को भी छतिग्रस्त कर दी। एकौना थाने से छूटकर वे अपने गांव आया और युवती के घर पहुंच गया और शादी करने का दबाव बनाने लगा। गांव में बदनामी करने के साथ ही उसकी हरकतों से आज़िज़ होकर युवती ने एसएसपी से शिकायत की।
एसएसपी डॉ विपिन टांडा के आदेश पर जगदीशपुर पुलिस चौकी प्रभारी श्याम बहादुर सिंह ने कथित प्रेमी को पकड़कर लिया। रविवार को थाने पर लड़की और लड़का पक्ष के साथ ही कथित प्रेमी के परिवारीजनों के बीच पंचायत चली लेकिन बात नहीं बनी। लड़की के चाचा ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस ने लड़की से तहरीर ली है। लड़की की शादी अभी टूटी नहीं है लेकिन टूटने की आशंका बनी हुई है।
जगदीशपुर पुलिस चौकी इंचार्ज का कहना है कि दोनों में प्रेम संबंध था। जब लड़की परिजनों के साथ खड़ी हो गई तब युवक फ़ोटो, वीडियो का सहारा लेकर शादी तोड़वाने का प्रयास करने लगा। लड़की के घर मोहल्ले में बदनामी शुरू कर दी। इंस्पेक्टर राहुल कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज नही हुआ है। लड़की की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।