
*पानी*
पापा आज फिर घर में पानी नहीं है , हाँ बेटा वो जमीन का जल स्तर कम हो गया है फिर से बोरिंग करानी पड़ेगी, अरे यार ये क्या है अभी 2 साल पहले ही तो बोरिंग कराई थी ना अब फिर क्यों बेटा नाराज होकर बोलता है, बताया न जमीन मे पानी नीचे चला गया है पापा भी ऊँचे स्वर में कहते है , ऐसा कैसे हो सकता है पापा जमीन मे तो बहुत सारा पानी है और दुनिया इतनी बड़ी है इसमें भी 70℅ पानी है फिर आप बताओ जमीन मे पानी कम कैसे हो सकता है?
तुम्हारी बात ठीक है बेटा जी लेकिन वो पानी हमारे पीने योग्य नही है वह खारा है,
पापा खारा क्या होता है ?
खारा का अर्थ है नमक मिला हुआ पानी जिसको हम किसी भी कार्य मे उपयोग नही कर सकते है।
और धरती पर जो 29℅ पानी बचा है उसमे से भी वह धरती के नीचे है ,1℅ बहती हुई नदियों में है उसमे से भी हम सिर्फ थोड़ा सा ही उपयोग कर पाते है समझ में आया बेटा, हाँ पापा समझ तो आ रहा है इसका मतलब है धरती पर रहने वाले 8 खरब लोग सिर्फ 1℅ पानी पीते हैं है ना पापा, हाँ बेटा यही नही उस पानी से भी हम घर के सारे काम करते है नहाना, खेती करना सब काम इसी पानी से होते है वो पानी भी हम लोग पूरी तरह से उपयोग नही कर पाते हैं क्युकी नदियाँ तो बहते हुए सागर मे जा कर मिल जाती हैं, फिर हम बोरिंग करवाते है जब बहुत से लोग बोरिंग करवाते है तो जमीन से पानी कम हो जाता है हमें फिर और गहरा जमीन खोदना पड़ता है, तो पापा अब आप ये बताओ की हम को क्या करना चाहिए जिससे की धरती का पानी भी बचा रहे और सब का काम भी होता रहे?
हाँ ये तुमने बहुत ही अच्छा प्रश्न किया, बेटा सब लोग क्या करते है कि जब उनके पास बहुत सारा पानी होता है ना फिर वो दूसरों के बारे मे नही सोचते हैं, तुम्हे पता है हमारे देश मे बहुत सी ऐसी जगह है जहाँ पर पानी नही मिलता है रेगिस्तान में सिर्फ रेत है वहाँ पर लोगो को पानी लेने के लिए 4-5km दूर तक जाना पड़ता है वो भी 50° की गर्मी में बहुत से लोग तो इस वजह से बीमार भी हो जाते हैं, लाखों लोग ऐसी जिंदगी जीने के लिए मजबूर है, और हम लोग यहाँ पानी को बर्बाद करते है जहाँ थोड़े से पानी से काम चलता हो वहाँ भी मोटर चला कर पानी फेकने लगते है उसकी जगह आप किसी बर्तन में थोड़ा सा पानी ले कर वो काम कर सकते हो, अच्छा पापा और क्या कर सकते है हम, बेटा जी हम इंसान है भगवान ने हमें सबसे समझदार बना कर भेजा है अब सबके पास बुद्धि दी है उनको भी पता होना चाहिए कि कैसे पानी बचाना है, हम सबको तो नही समझा सकते हैं लेकिन आप ये वादा करो कि जिसको भी पानी बर्बाद करने नही दोगे सबको बताओगे की अगर पानी बर्बाद किया तो बाद मे हमारे आने वाली पीढ़ी को पानी भी नही मिलेगा और तुमको पता है ना की बिना पानी के खेती भी नही होती तो इसका मतलब है कि हमें सब्जिया,अनाज कुछ भी नही मिलेगा फिर सब भूखे रहेंगे तो लोग जानवरो को मार कर खाने लगेंगे और जानवर भी बिना पानी के पागल हो कर इंसानो को खाने के लिए मजबूर हो जायेंगे ये सब ना हो इसलिए आज सभी पानी बचाना शुरू कर दो।
आप सभी को भी शायद समझ में आ गया होगा क्या समझे बताना जरूर और दुसरो को भी पानी बचाने के बारे में बताना तभी धरती पर पीने लायक पानी बचेगा।
*धन्यवाद*🌹🌹🌹
*धनंजय कुमार मौर्य*
*जैविक खेती एवं स्वास्थ्य सलाहकार*
*तथा*
*DSHRD मानवाधिकार वाइस प्रेसिडेंट, जनपद- मऊ*
*उत्तर प्रदेश*