
सेंट जेवियर्स स्कूल के बच्चों ने धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस
प्रतापगढ़। आज दिनांक 5 सितंबर 2024 दिन बृहस्पतिवार को सेंट जेवियर्स स्कूल प्रतापगढ़ में शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।शिक्षक बने छात्र-छात्राओं ने आज विद्यालय में अध्यापन कार्य कर शिक्षक के दायित्व का निर्वहन किया। विद्यालय के प्रबंधक संजीव कुमार सिंह सह प्रबंधक राजेश खंडेलवाल एवं प्रधानाचार्य डॉक्टर मनोज कुमार पांडे जी ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं उनके द्वारा शिक्षक के रूप में किए गए कार्यों का उल्लेख किया । अपने संबोधन में प्रधानाचार्य जी ने शिक्षकों एवं छात्रों को बताया कि वह पहले उपराष्ट्रपति बनें फिर राष्ट्रपति बने । उन्हें देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया । प्रधानाचार्य जी ने कहा कि समाज में शिक्षकों के अमूल्य योगदान को बताने के लिए 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है । शिक्षक का जीवन सादा जीवन उच्च विचार पर आधारित होना चाहिए और शिक्षण कार्य नैतिक मूल्यों से युक्त होना चाहिए । इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक विनोद कुमार पांडे सतीश शुक्ला कृष्ण श्रीवास्तव राकेश चौरसिया शिवा प्रजापति निलेश गौरव शिक्षा प्रीति सिंह रेखा श्रीवास्तव सुधा सुनीता शिप्रा खुशबू मंजू तिवारी सहित सभी शिक्षक शिक्षकों सहित सभी छात्राएं उपस्थित रहे ।