
बहनोई के घर दावत खा कर घर वापस आते समय हमलावरों ने एक को जान से मार डाला,एक हुआ घायल
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महाराजगंज ,भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत कमरिया खुर्द गांव में बृहस्पतिवार को पुरानी रंजिश में मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई ।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की ,परिजनों ने भिटौली थाने में तहरीर देकर बताया कि भिटौली थाना क्षेत्र के बरगदही गांव निवासी इरफान और इफ्तार पुत्र अलीमुल्लाह अपने बहन भाई कमरिया निवासी खैरूद्दीन के घर बृहस्पतिवार को दावत खाने गए ।इस दौरान वहां से वापस आते समय पहले से घात लगाए दर्जनों लोगों ने मजनू के घर के पास चाकू फरसा सरिया वह अन्य धारदार हथियार से इरफान और इश्तेखार पर हमला कर दिया ।जिससे दोनों को गंभीर चोट आई ।परिजन उन्हें गोरखपुर के एक निजी अस्पताल ले गए जहां ,डॉक्टरों ने इरफान को मृत्यु घोषित कर दिया वहीं इफ्तेखार की स्थिति गंभीर बनी हुई है ।इनकी सूचना मिलते परिवार में कोहराम मच गया ।इरफान के भाई अबरार ने घटना की सूचना भिटौली पुलिस को दी। भिटौली थाना अध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ,दोषी को सजा दी जाएगी।