
पुरानी रंजिश के खूनी खेल में मौत, 8 पर केस दर्ज, थाना का घेराव
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज, भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत कम्हरिया खुर्द गांव में पुरानी रंजिश में मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर है।
थाने का घेराव कर मृतक के परिजन हमलावरों को जेल भेजने की जिद पर अड़ गए हैं। मौके पर पुलिस से लेकर फोरेंसिक टीम भी पहुंची है। पुलिस 2 लोगों को लेकर थाने आई है।
प्राप्त खबर के अनुसार बता दें कि भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कम्हरिया खुर्द में चार पहिया वाहन को साइड लेने के चक्कर में दो पक्ष में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि धारदार हथियारों से हमला कर इरफान आलम को लहुलुहान कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इफ्तिखार और इरफान आलम पुत्र स्व. अलीम खान थाना भिटौली निवासी बरगदही रात अपनी बहन सुल्तान खातून के घर दावत में गए थे।
वापस लौटते समय मजनू के घर के समीप रास्ते में आमने-सामने चार पहिया वाहन आ गई जिसको साइड लेने के चक्कर में कहां सुनी हो गई। उसके बाद वाद विवाद बढ़ गया। सिराज पुत्र साजिद अली, नवाज शरीफ पुत्र साजिद, कमाल अख्तर पुत्र साजिद, साजिद पुत्र रसीद, हारीश पुत्र रसीद, अमजद पुत्र रसीद, वारिश पुत्र रसीद, सोयब अख्तर पुत्र वारिश द्वारा धारदार हथियार से चाकू द्वारा इरफान खान पर जानलेवा हमला करते हुए लहूलुहान कर दिए। जिसको परिजनों ने सिटी हॉस्पिटल, गोरखपुर में ले गए ,जहां डाक्टरों ने इरफान खान को मृत घोषित कर दिया। जैसे ही सूचना गांव में मिली कोहराम मच गया।
भिटौली थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया की तहरीर मिली है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। अग्रिम कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेज दिया गया। अबरार की तहरीर पर शुक्रवार की सुबह कम्हरिया खुर्द गांव निवासी सेराज, नवाज, कमालअख्तर, साजिद, हारिश, अमजद, वारिश, शोएब पर बीएनएस 191 (2), 191 (3), 115 (2), 105 के तहत केस दर्ज किया गया है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
दो माह पूर्व घर आए मृतक अपनी जीविका चलाने के लिए सऊदी अरब रहते थे। दो माह पूर्व घर आए थे और इसी माह 26 सितम्बर को जाने वाले थे। उनके तीन बच्चे ,दो लड़के 12 वर्ष व 8 वर्ष, एक लड़की 5 वर्ष को पीछे छोड़ गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है।