
छात्र/छात्राओं को दी गई साइबर अपराध से बचाव की जानकारी
महाराजगंज,सदर तहसील क्षेत्र के दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयाग नगर भैंसा में शुक्रवार छः सितंबर को साइबर सेल महराजगंज द्वारा साइबर अपराध से बचाव हेतु रक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 9 से 12 वीं तक के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग कर साइबर अपराध से बचाव के गुर सीखे ।इस मौके पर साइबर सेल के उपनिरीक्षक अमित यादव ने कहा कि सिस्टम को सदैव सुरक्षा पैच से अपडेट रखें और साइबर अपराध से बचें। उन्होंने कहा कि भारत में साइबर अपराध से खुद को बचाने के लिए सक्रिय उपायों और सतर्कता की जरूरत है। विश्वसनीय इंटरनेट सुरक्षा साफ्टवेयर का उपयोग करें और संदिग्ध लिंक से बचने और व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा जैसी सुरक्षित ऑनलाइन आदतों का अभ्यास करें।साइबर सेल के एक्सपर्ट प्रफुल्ल यादव ने कहा कि एंटी वायरस सॉफ्टवेयर लागू कर ही होगा साइबर अपराध से बचाव। उन्होंने कहा कि यह साफ्टवेयर आपके खतरे को स्कैन करने,पता लगाने तथा समस्या बनने से पहले हटाने की अनुमति देता है। जिससे आपके मोबाइल, कम्प्यूटर आदि व उसके डेटा को साइबर अपराध से बचाने में मदद मिलती है। संस्था के कस्टोडियन व साइबर शिक्षा विशेषज्ञ राजेश त्रिपाठी ने कहा कि साइबर अपराध एक ऐसी गतिविधि है जो कम्प्यूटर, कम्प्यूटर नेटवर्क या कम्प्यूटर डिवाइस को लक्षित करती है या उसका उपयोग करती है।अतः जागरूक हो ठगी से बचें। उन्होंने कहा कि फायरवॉल कॉन्फ़िगर को लागू कर,वीपीएन सुरक्षित कर,एक्सेस कंट्रोल प्रबन्धित कर या एंटीवायरस साफ्टवेयर लागू कर ऐसे ठगी व अपराध से बच सकते हैं। इस अवसर पर साइबर सेल आरक्षी विशाल प्रजापति ,संस्था की प्रधानाचार्या करुणामणि पटेल,प्रभारी मनमीत पटेल ,उप प्रधानाचार्य आर0के0 तिवारी ,कार्यालय अधीक्षक आर0सी0 पटेल सहित सभी शिक्षणेत्तर कर्मी मौजूद रहे।